Maharajganj News : प्रधानाध्यापिका और अध्यक्ष पर एमडीएम फंड में घोटाले का मुकदमा दर्ज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : आनन्द नगर स्थित एम.एस. लारी इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल में मध्याह्न भोजन योजना (MDM) के तहत कन्वर्जन कास्ट की धनराशि में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में विद्यालय की तथाकथित प्रधानाध्यापिका आशमा खातून और अभिभावक संघ के अध्यक्ष निशार अहमद के खिलाफ फरेन्दा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरेन्दा थाना प्रभारी प्रशांत पाठक ने बताया कि साधिकार नियंत्रक पिंगल प्रसाद राणा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। तहरीर में आरोप है कि आशमा खातून और निशार अहमद ने मिलकर विद्यालय के मध्याह्न भोजन निधि खाते से अवैध रूप से कन्वर्जन कास्ट की धनराशि आहरित कर ली थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महराजगंज द्वारा इस मामले में तीन बार पत्र जारी कर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और आरोपितों से जल्द पूछताछ भी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप